सभी प्रकार के इंवेस्टमेंट्स

12 प्रकार के इंवेस्टमेंट्स -


1. ppf - public provident fund -  इसमें हम 500 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक हर साल deposit कर सकते है। इसमें हम एक साथ सारा पैसा deposit कर सकते है और यह 15 साल तक होता है चाहे तो हम इसे और extand करा सकते है। इसमें interest rate 8 से 9% मिलता है। 

2. investing in mutual funds -  इसमें mutual funds को asset management company run करती है। mutual fund indivisual investor के पैसो को उनके बिहाव पर stock market , debt market या government bond में लगाकर पैसा कमा कर लोगो को पैसा देता है। इसमे लगभग 12% interest rate मिलता है। 

3. direct equity or share purchase - इसमें हम खुद से company को analysis कर उस company के share या equity खरीद सकते है। इसमें interest rate confirm नहीं मिलता है। कितना भी interest rate मिल सकता है depend ये करता है की हमने कौन सी company में invest किया हुआ है। 

4. real estate investment - इसमें हम property , building , land आदि चीज़ो को खरीदते है और कुछ समय बाद high price में बेंच देते है। india में real estate की price तेजी से बढ़ रहा है। 

5. investing in gold -  gold में liquidity होता है। gold हमे inflation से protect करता है। 

6. post office saving scheme - यह government की scheme है इसीलिए इसमें low risk होता है और low profit होता है इसमें 4% का interest rate मिलता है। 

7. company fixed deposit - यह बैंक FD से थोड़ा अलग होता है। इसमें company corporate fixed deposit use करती है small investor से और इसमें maturity date के पहले या बीच में पैसा नहीं निकाला जा सकता है।  इसलिए इसमें थोड़ा high interest rate मिलता है। 

8. invest in IPOs - ipo का मतलब intial public offerings होता है जिसमे brand new और existing companies first time अपने shares issue करती है तब इसे primary market कहते है। 

9. insurance plans - इसमें एक agreement होता है जिसमे company guarantee लेता है किसी भी तरह के loss , damage , death etc के लिए और इसमें company इसके बदले में time to time premium charge करता है। 

10. invest in bonds - इसमें company लोगो के पैसा लेता है और उन्ही लोगो को एक fixed interest rate देता है। 

11. crypto currency investments - इसमें हम अलग अलग तरह के currency के ऊपर invest कर सकते है। इसमें high risk और high profit होता है। 

12. monthly SIP investment - इसमें हम systamatic investment plan कर सकते है इसमें हम अलग अलग जगह में जैसे mutual funds , stock market और equity में SIP शुरुआत कर सकते है। इसमें हमारा पैसा compound होकर हमारे पास आता है। 

No comments

Powered by Blogger.